8th National Art Exhibition inaugurated

आठवीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ

जोधपुर,आठवीं राष्ट्रीय कला प्रदर्शनी का शुभारम्भ। ईस्टर्न फाउंडेशन ऑफ़ आर्ट एंड कल्चर की आठवीं सालाना राष्ट्रीय आर्ट एक्जीबिशन का गुरुवार को राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल आर्ट गैलरी में शुभारम्भ हुआ। प्रदर्शनी का समापन रविवार को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन होगा।

यह भी पढ़ें – घर के बाहर खड़ी कार को एसिड डालकर जलाया

इस प्रदर्शनी में देश के कोने-कोने से 60 चयनित कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं। प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन राजमाता कृष्णा कुमारी गर्ल्स पब्लिक स्कूल की प्राचार्य नीरा सिंह व फोटोग्राफर शिवजी जोशी ने प्रदीप प्रज्वलन से किया।

इस अवसर पर संस्था द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी पुस्तिका का उन्मोचन किया गया। समारोह में चित्रकार अजय सिंह राजपुरोहित,टीकम खंडप्पा, मनोज कुमार संधा, इशिता सोनी, करिश्मा सोलंकी,नक्षत्र दत्त,दीपक व्यास, हंसिका कश्यप आदि कलाकार उपस्थित थे। फोटोग्राफर शिवजी जोशी ने प्रदर्शनी में लगी कलाकृतिओं की प्रसंशा करते हुए कहा की चित्र साहित्य फोटोग्राफी की जननी है।

ओडिशा के मयूख कांति जाना के द्वारा अंकित जलरंग छवि,डॉ नीरजा पीटर्स की ‘माया’,नरखेड़ीवाला किशोरकुमार रतिलाल की ‘लॉक उनलोक’;अनुराधा अरोरा की पेंसिल ड्राइंग,इशिता सोनी की घंटाघर छवि, नितिन कुमार,जीअसबी अग्निहोत्री द्वारा ग्राफ़िक चित्रकलाएं,दर्शकों द्वारा प्रशंशित हुई।

अंत में अतिथियों का यतीश कासरगोड और प्रदीप्त किशोर दास ने सम्मान किया।समस्त कार्यक्रम यतीश कासरगोड तथा उनके छात्रों की सहायता से सुचारु रूप से संपन्न हुआ। प्रदर्शनी प्रत्येक दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेगी। 15 सितम्बर 11:30 बजे समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।