अवैध गैस रिफिलिंग करते पकड़ा, छोटे बड़े सिलेण्डर के साथ नोजल पाइप बरामद

जोधपुर,अवैध गैस रिफिलिंग करते पकड़ा, छोटे बड़े सिलेण्डर के साथ नोजल पाइप बरामद। शहर की बासनी पुलिस ने बासनी गांव में एक जगह पर दबिश देकर वहां अवैध रूप से की जा रही गैस रिफिलिंग का पता लगाया।

यह भी पढ़ें – बजट घोषणाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करें-रावत

मौके से छोटे-बड़े गैस सिलेण्डरों के साथ नोजल पाइप आदि सामग्री को जब्त किया गया। इस बारे में ईसी एक्ट में केस दर्ज किए जाने के साथ जांच थानाधिकारी शफीम मोहम्मद कर रहे है। एसीपी पश्चिम छवि शर्मा की तरफ से केस दर्ज करवाया गया।

एसीपी छवि शर्मा ने बताया कि बासनी गांव में एक जगह पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की सूचना मिली थी। जिस पर पुलिस की टीम द्वारा रेड दी गई। पुलिस ने घटना स्थल से पांच घरेलू गैस सिलेण्डर और नकली गैस सिलेण्डर के साथ गैस रिफिलिंग की मशीन,चार्जेबल कांटा और अन्य सामान जब्त किया। इस बारे में मिश्रीलाल पुत्र मेहराराम के खिलाफ ईसी एक्ट में केस बनाया गया है।

जानकारी में सामने आया कि अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम बोरूंदा के रावनियाना हाल अशोक प्रजापत के चार दुकान के पीछे बासनी में प्लॉट पर किया जा रहा था। इस बारे में गहनता से पड़ताल की जा रही है।