Ramdevra-Birla is the confluence of all faiths and beliefs

सभी आस्थाओं और विश्वासों का संगम स्थल है रामदेवरा-बिड़ला

लोकसभा अध्यक्ष ने पदयात्रा कर किए समाधि स्थल के दर्शन

जयपुर,सभी आस्थाओं और विश्वासों का संगम स्थल है रामदेवरा-बिड़ला। जैसलमेर जिले के रामदेवरा प्रवास पर आए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन किए। बिरला 1.5 किमी पदयात्रा करते हुए बाबा के धाम पहुंचे और पूजा अर्चना कर देश में खुशहाली की कामना की।

यह भी पढ़ें – भागीरथ विश्नोई ने जेडीए सचिव का पदभार ग्रहण किया

बिरला ने कहा कि राजस्थान ही नहीं बल्कि देशभर के असंख्य श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र रामदेवरा में बाबा के दर्शन के लिए आना मेरे लिए सुखद क्षण है। बाबा रामदेवजी की महिमा अपरम्पार है, उनका जीवन हम सभी के लिए एक उज्ज्वल प्रेरणा है। उनका आशीर्वाद सदैव हम पर बना रहे और हम उनके आदर्शों पर चलते हुए एक बेहतर समाज का निर्माण कर सकें।

सर्वधर्म सद्भाव के प्रतीक बाबा रामदेवजी ने सामाजिक भेदभाव का विरोध करते हुए असहायों को सशक्त बनाने में जीवन समर्पित किया। उनके आदर्श हमारे प्रेरक मार्गदर्शक हैं। हम सभी उनके आदर्शों का पालन करें और समाज में समरसता,एकता और भाईचारे का संदेश फैलाएं। बाबा रामदेवजी का जीवन केवल एक संत या महापुरुष का जीवन नहीं था,बल्कि वह एक ऐसे लोकदेवता हैं जिन्होंने अपने जीवन के माध्यम से समाज में क्रांति और सुधार का संदेश दिया। बिरला के साथ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और ओएसडी राजीव दत्ता भी मौजूद थे।

मेघवाल समाज ने किया सम्मान
रामदेवरा में स्पीकर बिरला मेघवाल समाज के सम्मान समारोह में शामिल हुए। बाबूलाल मेघवाल के नेतृत्व में उनका समाजजनों ने स्वागत किया। बिरला ने कहा कि बाबा रामदेवजी का मंदिर केवल एक धार्मिक स्थल नहीं है,बल्कि यह उन सभी आस्थाओं और विश्वासों का संगम स्थल है,जो एकता,प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है। इस यात्रा के दौरान जाति,धर्म और भेदभाव की सभी सीमाएँ समाप्त हो जाती हैं। यह बाबा रामदेवजी की महानता का प्रतीक है,जो लोगों को आपस में जोड़ती है। इस दौरान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल,विधायक महंत प्रतापपुरी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद थे।