Suresh Singh Rawat and Joraram Kumawat will come to Jodhpur on Tuesday

जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार को जोधपुर आयेंगे

जोधपुर,जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत व पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार को जोधपुर आयेंगे।जल संसाधन एवं जल संसाधन (आयोजना) विभाग मंत्री सुरेश सिंह रावत व पशुपालन मंत्री जोरा राम कुमावत मंगलवार को जोधपुर आयेंगे। रावत मंगलवार 10 सितंबर सांय 6 बजे खींवसर से जोधपुर आयेंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे।

यह भी पढ़ें – पति पत्नी आंगन में बेटा छत पर सो रहे थे,चोर 70 लाख के स्वर्णाभूषण चोरी कर गए

रावत बुधवार 11 सितंबर को प्रातः10 बजे मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर,राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जोधपुर में आयोजित गुरू जम्भेश्वर पर्यावरण संरक्षण समिति शोधपीठ, जेएनवीयू जोधपुर एवं जाम्भाजी साहित्य अकादमी,बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन में भाग लेंगे व प्रातः11.30 बजे सर्किट हाउॅस में जल संसाधान संभाग, जोधपुर की समीक्षा बैठक लेंगे। रावत 4 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार रात्रि जोधपुर आयेंगे
पशुपालन,गोपालन,डेयरी एवं देवस्थान मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार रात्रि जोधपुर आयेंगे। कुमावत मंगलवार,10 सितंबर को रात्रि 10 बजे जोधपुर पहुचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगे। कुमावत बुधवार, 11 सितंबर को प्रातः 6.30 बजे जोधपुर से रामदेवरा जायेंगे। सांय 5 बजे जैसलमेंर से जोधपुर पहुंचेंगे व पॉलिटेक्निक कॉलेज जोधपुर में खेजड़ली शहीद दिवस एवं राष्ट्रीय वन संरक्षण दिवस पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय सम्मलेन में भाग लेंगे। कुमावत सांय 6 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।