भारत-पाक युद्ध में शहीदों की याद में मेला आयोजित

  • रेलवे अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, कर्मचारियों व आम नागरिकों व कर्मचारी संगठनों ने दी श्रद्धांजलि
  • सेना की ओर से लगाई गई शस्त्र प्रदर्शनी

जोधपुर,भारत-पाक युद्ध में शहीदों की याद में मेला आयोजित। भारत- पाक युद्ध (1965) में देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले रेलवे के 17 कर्मचारियों की याद में सोमवार के उत्तर पश्चिम रेलवे के गडरा रोड में शहीद मेले का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल रेजिडेंट मामले में डाक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन

इस दौरान जांबाज शहीदों के परिजनों, रेलवे अधिकारियों और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉई यनियन के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया। इस अवसर पर शहीद स्मारक पर भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल की ओर से लगाई गई शस्त्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन करने लोग उमड़ पड़े।

अमर शहीदों की याद में यनियन की बाड़मेर शाखा के सचिव गजेंद्र सिंह सियाग व अध्यक्ष मूलाराम चौधरी के नेतृत्व मेले में यूनियन के जोनल अध्यक्ष व मंडल मंत्री मनोज कुमार परिहार, सहायक मंडल इंजीनियर संजय जैन,लोको व इंजीनियरिंग शाखा के सैंकड़ो कर्मचारियों ने शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया। गडरा रोड रेलवे स्टेशन पर कामरेड परिहार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित सभा में कर्मचारियों व ग्रामीणों ने दो मिनट मौन रख अमर शहीदों को याद किया।

बाद में आयोजित सभा में परिहार ने भारत-पाक युद्ध(1965) में दुश्मनों से लोहा लेते एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते शहिद होने वाले कर्मचारियों व उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष लगने वाले मेले की पृष्ठभूमि पर विस्तृत प्रकाश डाला। शाखा सचिव कृष्णा राम चौधरी ने शहीदों की वीरता पर प्रकाश डाला जबकि भीख भारती ने शहीद संग्रहालय निर्माण पर रेल प्रशासन का आभार जताया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (पश्चिम)अभिमन्यु आर्य, गजेंद्र सिंह सियाग,बाड़मेर नगर परिषद के अध्यक्ष दीपक सिंह माली,सहायक कार्मिक अधिकारी मुकेश कुमार,गडरा रोड तहसीलदार सुरेश चौधरी,सहायक मंडल इंजीनियर संजय जैन,रामदास व तेजाराम ने अपने विचार व्यक्त किए। शाखाध्यक्ष मूलाराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।