एमडीएम अस्पताल को पोर्टेबल ईसीजी मशीन भेंट

जोधपुर,एमडीएम अस्पताल को पोर्टेबल ईसीजी मशीन भेंट।जोधपुर विद्युत मशीनरी डीलर एसोसियेशन के पदाधिकारी पीसी चोपड़ा(पूर्व प्रेसिडेन्ट),अनिल गोयल (प्रेसिडेन्ट),अशोक माथुर (वरिष्ठ उप प्रेसिडेन्ट),विकास कुम्भट एवं राम अवतार राठी (सचिव) द्वारा एक पोर्टेबल ईसीजी मशीन मथुरादास माथुर चिकित्सालय,में भेंट की गई।

यह भी पढ़ें – चांदणा भाखर में करंट ने ली दो गायों की जान

सीटी/ओटी प्रभारी डॉ राकेश कर्नावट के अथक प्रयासों से डॉ नवीन किशोरिया (अधीक्षक, मथुरादास माथुर चिकित्सालय) एवं डॉ हरीश अग्रवाल तथा डॉ संदीप अरोडा की उपस्थिति में मरीजों के हित में यह पोर्टेबल इसीजी महीन दान की गई।

यह मशीन अत्याधुनिक तकनीक द्वारा बिना किसी लैब तकनीशियन के कार्य कर सकती है जिससे चिकित्सा क्षेत्र में नवीन क्रांति आएगी। मशीन केवल फिंगरप्रिंट द्वारा ऑन कर स्वतः संचालित होती है। किसी आपातकालीन परिस्थति में मशीन को आसानी से कार्य में लाया जा सकता है, जिसकी रिपोर्ट मरीजों को मोबाइल पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगी।एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने भविष्य में भी मरीजों की आवश्यकता के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया।