Doordrishti News Logo

अवैध बजरी से भरे तीन डंपर पकड़े, तीन गिरफ्तार

जोधपुर,अवैध बजरी से भरे तीन डंपर पकड़े, तीन गिरफ्तार। शहर की झंवर पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन वालों पर अंकुश लगाने की कड़ी में शनिवार को तीन अवैध बजरी से भरे डंपरों को पकड़ा। तीनों के चालकों को माइनिंग एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें – इलेक्ट्रिक दुकान से सामान चुराने वाला कर्मचारी और उसका साथी गिरफ्तार

झंवर थानाधिकारी मूलाराम चौधरी ने बताया कि अवैध बजरी माफियाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस आयुक्तालय की तरफ से मिले दिशा निर्देश पर जानादेसर फांटा पर तीन अवैध बजरी से भरे डंपरों को नाकाबंदी में पकड़ा गया। इस पर उनके चालक विनायकपुरा भवाद निवासी मनीष बेनिवाल, पाचाराम विश्नोई एवं डोडियाल नागौर निवासी पूनाराम जाट को गिरफ्तार किया गया। यह लोग लूणी नदी से अवैध रूप से बजरी का परिवहन कर रहे थे। उनके पास किसी प्रकार की रसीद भी नहीं मिली।

Related posts: