बीज पर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का भंडारा
जोधपुर,बीज पर शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज का भंडारा।राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज जोधपुर द्वारा बाबा रामदेवजी की बीज के अवसर भण्डारे का कार्यक्रम शास्त्री नगर ‘ए’ सेक्टर दल्लेखां की चक्की पर किया गया।
यह भी पढ़ें – एनआआई कॉलोनी से विद्युत केबल चोरी
भण्डारे के संयोजक नरेन्द्र,सुरेन्द्र, जगदीश,रोहिताष थे। समाज की मातृ शक्ति एवं समस्त युवा वर्ग विशाल शकी,प्राफेद शर्मा,अमित शर्ष का विशेष योग दान रहा। भण्डारे में मेडिकल कैम्प का आयोजन पंकज शर्मा,मनीष शर्मा, दिलिप शर्मा एवं जीत हॉस्पीटल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।
इस भण्डारे के मुख्य अतिथि के रूप सर्व ब्राह्मण महासंघ,जोधपुर के जिला अध्यक्ष शिव प्रकाश बोहरा एवं विशेष अतिथि के रूप में लॉयन्स क्लब के राजेन्द्र दवे एवं पार्षद पूजा राठी भी उपस्थित थीं।
