मसूरिया और रामदेवरा में बाबा के दरबार में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब
जोधपुर,मसूरिया और रामदेवरा में बाबा के दरबार में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब। बाबा की बीज के दिन गुरुवार अल सुबह मसूरिया बाबा रामदेव के मंदिर और रामदेवरा में मंगला आरती के साथ मारवाड़ के कुंभ मेले का आगाज हुआ।
यह भी पढ़ें – इलेक्ट्रिक दुकान में काम करने वाले कर्मचारी पर सामान चुराने का आरोप
मारवाड़ का महाकुम्भ के नाम से विख्यात लोक देवता बाबा रामदेव का गुरूवार को बाबा की बीज पर बाबा के भक्त मसूरिया स्थित मंदिर में दर्शन को उमड़ेे। भादवा शुक्ल पक्ष बीज के अवसर पर रात्रि 12 बजे से 3 बजे तक अभिषेक किया गया। उसके बाद सुबह 4:15 बजे 108 ज्योत से बाबा की महाआरती की गई।
बाबा के उन भक्तों के लिए घर बैठे दर्शन करने की ऑनलाइन व्यवस्था मंदिर प्रशासन द्वारा की गई, जो मंदिर नही आ सकते हैं।इसके लिए मसूरिया मंदिर की यू ट्यूब साइट पर महाआरती के दर्शन करने की भी व्यवस्था इस बार की गई। बीज के अवसर पर दर्शनार्थियों के लिए मंदिर 24 घंटे खुला था।
जातरूओ की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन,स्वयंसेवक,एनसीसी कैडेट्स और स्काउट गाइड अपनी सेवाये दें रहे हैं। श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद चढ़ाने की व्यवस्था मुख्य गर्भ ग्रह में प्रवेश करते की गई। इसके अलावा मंदिर प्रशासन की तरफ से पूरे मंदिर में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। उनके लिए एक अलग से सीसीटीवी रूम बनाया गया है। बारिश होने की स्थिति में पूरे मंदिर परिसर में लगा टिन शेड जातरुओं को धूप और बारिश की परेशानी से बचने के काम आया।
मंदिर परिसर में प्रवेश करने के लिए श्रद्धालुओं के लिए सीढिय़ों में एक साइड चढऩे के लिए और दूसरी तरफ दर्शन कर लौटने की व्यवस्था थी,लेकिन ज्यादा भीड़ होने की स्थिति में सडक़ मार्ग से उतरने की व्यवस्था भी रखी गई थी।
अध्यक्ष नरेंद्र चौहान ने बताया कि मंदिर में ध्वजारोहण गुरुवार प्रात: 11 बजे किया गया। मेले के दौरान यातायात एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई। बाबा रामदेव मंदिर मसुरिया में बाबा रामदेवजी (मसूरिया) का मेला हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 4 से 13 सितंबर तक भरेगा।
महाआरती के अवसर पर पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्र चौहान,उपाध्यक्ष नरेंद्र गोयल,कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम राखेचा, उपाध्यक्ष शिवप्रसाद दईया, दिनेश गोयल मीडिया प्रभारी रंजन दईया के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी और हजारों भक्त मौजूद थे।
यातायात व्यवस्था
मेले के दौरान 5 से 7 सितंबर तक शहर में यातायात की विशेष व्यवस्था रहेगी। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात दुर्गाराम चौधरी ने बताया कि दल्ले खां की चक्की से 12वीं रोड़ चौराहा तक की सडक़ पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूर्णत: निषिद्ध रखा गया। इसी प्रकार दल्ले खां की चक्की से 12वीं रोड चौराहा की तरफ आने वाले वाहनों का मार्ग दल्ले खां की चक्की महावीर सर्किल श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा जलजोग चौराहा 12वीं रोड़ चौराहा से रहा।
12वीं रोड से दल्ले खां की चक्की की तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग 12वीं रोड चौराहा,जलजोग चौराहा श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा, महावीर सर्किल दल्ले खां की चक्की की तरफ किया गया। पांचवी रोड़ चौराहा/बोम्बे मोटर्स चौराहा/12वीं रोड चौराहा से आखलिया तरफ जाने वाले वाहनों का मार्ग पांचवी रोड चौराहा/बोम्बे मोटर्स चौराहा, 12वीं रोड़ चौराहा,जलजोग चौराहा श्रीराम ऐक्सीलेन्सी चौराहा महावीर सर्किल दल्ले खां की चक्की पाल लिंक रोड होते हुए चौपासनी व आखलिया चौराहा की तरफ किया गया।
रामदेवरा में श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब
ठंडे मौसम के बीच पैदल संघों का रामदेवरा आने का क्रम जारी है। यहां तीन किलोमीटर की लाइन दर्शनार्थ लगी हुई है। पुलिस प्रशासन ने मेले में उमड़ी भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं।
गुरुवार सुबह अभिषेक व मंगला आरती के साथ 640 वां भादवे मेले का आगाज हुआ। मंगला आरती में बाबा रामदेव समाधि समिति के अध्यक्ष राव भोमसिंह तंवर, जैसलमेर जिला कलक्टर,जिला पुलिस अधीक्षक सहित राजनीति व धार्मिक क्षेत्र से जुड़े पदाधिकारियों के साथ हजारों भक्त मौजूद थे। भादवा सुदी दूज पर लोकदेवता बाबा रामदेव के 640 वें मेले का विधिवत शुभारंभ हुआ। बाबा रामदेव की समाधि स्थल पर विशेष पूजा अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया गया। समाधि पर पंचामृत से अभिषेक किया गया।
यह भी पढ़ें – एनआआई कॉलोनी से विद्युत केबल चोरी
रामदेव समाधि ट्रस्ट के गादीपति राव भोमसिंह तंवर,पोकरण विधायक प्रतापपुरी,रामदेवरा सरपंच समन्दर सिंह तंवर,जिला कलेक्टर प्रतापसिंह व एसपी सुधीर चौधरी ने समाधि पर अभिषेक किया। इसके बाद बाबा को स्वर्ण मुकुट पहनाया गया। समाधि पर मंगला आरती के साथ मंदिर पर ध्वजा चढ़ाकर मेले का शुभारंभ हुआ। रूणिचा धाम में भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई है।समाधि स्थल से 3 किलोमीटर तक लाइनें लगी हैं। बाबा के जयकारों से रूणिचा धाम गूंज रहा है।
