Doordrishti News Logo

डॉ प्रियांक भार्गव ने एमडीएम अस्पताल में संभाला कार्यभार

जोधपुर,डॉ प्रियांक भार्गव ने एमडीएम अस्पताल में संभाला कार्यभार।एम्स दिल्ली से एमबी बीएस,एमएस सर्जरी डॉ प्रियांक भार्गव ने बुधवार को डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के मथुरादास माथुर अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें – भीतरी शहर में कचरा संग्रहण गाड़ी की टक्कर से मंदिर क्षतिग्रस्त

डॉ प्रियांक एमसीएच यूरोलॉजी में एम्स जोधपुर से गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं। डॉ प्रियांक को एन्डोयूरोलॉजी, लेपरोस्कोपिक एवं रोबोटिक सर्जरी में विशेषज्ञता हासिल है। जोधपुर से शिक्षा हासिल करने के बाद अपने ही शहर में सेवाएं देने को डॉ प्रियांक अपना सौभाग्य मानते हैं। जोधपुर निवासी डॉ प्रियांक के पिता डॉ सीएस भार्गव फिजिशियन और माता डॉ शुचि भार्गव स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं।