राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित खेल सप्ताह संपन्न

जोधपुर,खेल सप्ताह में हुई कई स्पर्धाएं।सरस्वती बालवीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर,के स्काउट गाइड,रोवर रेंजर विद्यार्थियों ने 26 से 31अगस्त तक खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लिया। खेल सप्ताह के अंतर्गत कई खेलों का आयोजन हुआ।

यह भी पढ़ें – राज्यपाल को भारत स्काउट गाइड संरक्षक बैज

विद्यालय के शारीरिक शिक्षक रामाराम चौधरी के निर्देशन में खेल सप्ताह मनाया। प्रथम दिन स्काउट गाइड विद्यार्थियों को खेलों के बारे में होने वाले नियमों एवं लाभों की जानकारी दी गई।दूसरे दिन विद्यालय के स्काउट मास्टर विशन सिंह प्रजापति के संयोजन में एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया। प्राध्यापक सुरेश दान चारण ने खेल जागरूकता रैली का आयोजन कर स्काउट गाइड विद्यार्थियों को जन सेवा की शपथ दिलाई।

खेल सप्ताह अंतर्गत खोखो,कबड्डी, फुटबाॅल,बाॅक्सिंग,वाॅलीवाल,सेपक तकरा,लगोरी आदि विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ। चौथे दिन 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद खेल दिवस के रूप में मनाया तथा हाॅकी खेल का आयोजन हुआ जिसमें स्काउट गाइड विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया एवं पांचवें दिन खेल एवं स्वच्छता जन जागरूकता रैली का आयोजन कर आम जन को स्वच्छता एवं खेलों के महत्व की जानकारी दी गई।

अंतिम दिन 31 अगस्त को खेल सप्ताह के समापन समारोह में स्काउट सीओ छतर सिंह पिडियार के मुख्य आतिथ्य में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। सीओ स्काउट ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों को खेल की भावना से खेलने से ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है। संस्था प्रधान भूराराम चौधरी ने खेल सप्ताह में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों के आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।