Doordrishti News Logo

घर में बच्चे सोते रहे,चोर नगदी जेवर चुरा ले गए

जोधपुर,घर में बच्चे सोते रहे,चोर नगदी जेवर चुरा ले गए। शहर के निकट झंवर स्थित बंबोर दर्जियान गांव में एक घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से सोने के डेढ़ तोला आइटम के साथ चांदी की कडिय़ां और अन्य सामान ले गए। वक्त घटना परिवार के बड़े लोग काम पर गए हुए थे और बच्चे सो रहे थे। रात को अज्ञात चोर वहां आए और वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें – राज्यपाल को भारत स्काउट गाइड संरक्षक बैज

झंवर थाने के हैडकांस्टेबल लालसिंह ने बताया कि बंबोर दर्जियान में रहने वाले रणजीत पुत्र मदनलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि 28 अगस्त को परिवार के बड़े लोग पुडिय़ां बनाने के लिए गए हुए थे। घर में केवल बच्चे ही सो रहे थे। इस बीच अज्ञात चोर वहां आए और डेढ़ तोला सोना,चांदी की कडिय़ों के साथ दो हजार की नगदी चुरा ले गए। सुबह उठने पर घटना का पता लगा। हैड कांस्टेबल लालसिंह ने बताया कि अज्ञात चोरों का पता लगाया जा रहा है।

Related posts: