लज्जा भंग में दो और बैटरी चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार
जोधपुर,लज्जा भंग में दो और बैटरी चोरी का एक आरोपी गिरफ्तार।शहर की महामंदिर पुलिस ने महिला की लज्जा भंग के आरोप में दो भाईयों को गिरफ्तार किया। बैटरी चोरी के प्रकरण मेें भी एक आरोपी को पकड़ा गया है।
यह भी पढ़ें – यादव अहीर समाज संस्थान का स्थापना दिवस मनाया
थानाधिकारी शिवलाल ने बताया कि जून महिने में एक महिला की तरफ से लज्जा भंग में रिपोर्ट दी गई। जिस पर जांच करते हुए दो भाईयों पावटा सी रोड गली नंबर 4 निवासी मनीष उर्फ रवि और रजनीश उर्फ जैनू को गिरफ्तार किया गया। इनके पिता को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
थानाधिकारी शिवलाल के अनुसार रियाज खां मंडी में टैक्सी चलाता है। उसकी टैक्सी मंडी में खड़ी थी। 28 अगस्त को उसकी टैक्सी से बैटरी चोरी हो गई। जिस पर जांच करते हुए आरोपी माता का थान सरकारी अस्पताल के पास में रहने वाले साहिल पुत्र जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।