Doordrishti News Logo

स्कूल व्याख्याता को पहले धमका कर पर्स लूटा,फिर किया चाकू से हमला

लूटपाट व हमला करने के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

जोधपुर,स्कूल व्याख्याता को पहले धमका कर पर्स लूटा,फिर किया चाकू से हमला।शहर के बोंबे मोटर्स चौराहा के पास में बस के इंतजार में बैठे एक स्कूल व्याख्याता को दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर पहले पर्स लूट लिया। फिर चाकू से वार कर घायल कर दिया। चाकू का वार व्याख्याता के बाएं कंधे के पास में लगा। उपचार कराने के बाद उन्होंने दो लोगों के खिलाफ प्रतापनगर
सदर थाने में केस दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें – पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से कुछ क्षेत्रो में जलापूर्ति बंद का निर्णय निरस्त

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेजों को जांच कर अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनसे पर्स बरामद किया है। राजधानी जयपुर के पावटा पुरूषोत्तमपुरा निवासी विनोद पुत्र कालूराम मीना बाड़मेर में उंडू स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता के पद पर कार्यरत है। वे 29 अगस्त की रात तीन बजे बोम्बे मोटर्स के पास में बाड़मेर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तब उनके पास में दो युवक आए और वहां बैठने का कारण पूछा। वहां बैठने का कारण बताए जाने पर युवकों ने धमकाया और जो कुछ हो देने की बात की।

इस पर डर के मारे व्याख्याता द्वारा उन्हें अपना पर्स निकाल कर दे दिया। बदमाशों ने इतना ही नहीं जाते समय उन पर चाकू का वार किया जिससे उनके बाएं कंधे के पास में चोट लगी।

प्रतापनगर सदर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए अब दो आरोपियों उदयमंदिर आसन स्थित सरकारी स्कूल के पास में रहने वाले साहिल पुत्र शकील और अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल सलाम को गिरफ्तार किया है,जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Related posts: