वृद्धा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर,वृद्धा से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार। बाप थाना क्षेत्र में गत 21अगस्त को एक वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें – ऑटो चालक और महिला ने सुनार को लूटा

कार्यवाहक थानाधिकारी नासिर खान ने बताया कि गत 21 अगस्त को दोपहर के समय वृद्ध महिला अस्पताल से दवा लेकर पैदल अपने घर लौट रही थी। इस दौरान बाप शहर से दो किलोमीटर दूर एक युवक ने महिला को लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठने के लिए कहा।

महिला ने इनकार किया तो युवक ने बाइक मौके पर खड़ी कर दिया। इसके बाद महिला को तालाब के पास एक खाई में ले जाकर दुष्कर्म किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक इनायत अल्ला खां को गिरफ्तार किया है।