मकान और मंदिर में चोरों ने लगाई सैंध,नगदी जेवरात चोरी

जोधपुर,मकान और मंदिर में चोरों ने लगाई सैंध,नगदी जेवरात चोरी।कमिश्ररेट में मकान और मंदिर में चोरों ने सैंध लगाकर वहां से हजारों की नगदी,जेवरात आदि चोरी कर लिए। इस बारे में बनाड़ और प्रताप नगर सदर थाने में मामले दर्ज कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें – बजरी से भरा ट्रैक्टर ट्रोली जब्त, चालक गिरफ्तार

बनाड़ पुलिस थाने में विष्णु नगर डिगाड़ी निवासी इज्याराम पुत्र बन्नाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि उसके मकान में रात को चोरों ने सैंध लगाकर वहां से हजारों की नगदी के साथ जेवरात आदि चोरी कर ले गए। बनाड़ पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूसरी तरफ प्रतापनगर संजय बी कॉलोनी हाल मंछापूर्ण बाबा रामदेव मंदिर की ममता देवी पत्नी मोहन लाल सोनगरा ने रिपोर्ट दी मंछापूर्ण बाबा रामदेव मंदिर में रात को चोरों ने सैंध लगाकर वहां से दानपेटी के साथ चांदी का सामान जिनमें सिक्के, घुंघरू,अंगुठियां,झूमर जोड़ी के अलावा मंदिर का टंकोरा अज्ञात चोर ले गए। प्रतापनगर सदर पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।