प्रधानमंत्री रविवार को जोधपुर आएंगे,डीजीपी साहू ने ली अधिकारियों और जवानों की सभा

संभाग में क्राइम कंट्रोल पर जवानों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

जोधपुर,प्रधानमंत्री रविवार को जोधपुर आएंगे,डीजीपी साहू ने ली अधिकारियों और जवानों की सभा।प्रधानमंत्री राजस्थान हाईकोर्ट के 75वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शरीक होंगे। उनके जोधपुर आगमन को देखते हुए राज्य के पुलिस मुखिया डीजीपी उत्कल रंजन साहू शुक्रवार को जोधपुर पहुंच गए। आज उन्होंने पुलिस लाइन में संभाग के पुलिस अधिकारियों सहित जवानों की सभा ली।

यह भी पढ़ें – हमला कर नगदी छीनने का आरोप

साहू ने पुलिस अधिकारियों को प्रधानमंत्री दौरे को लेकर पलपल की खबर ली। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन के साथ जिला प्रशासन अंतिम तैयारियों मेें जुटा हुआ है। शहर के नाकों पर संदिग्ध वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

राज्य के पुलिस मुखिया डीजीपी उत्कल रंजन साहू शुक्रवार को जोधपुर पहुंचे थे। वे रविवार तक जोधपुर प्रवास पर रहेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों से बात की। आज वे पुलिस लाइन में संभाग स्तरीय अधिकारियों एवं जवानों के साथ सभा ली।

साहू ने पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर दिशा निर्देश भी जारी किए। संभाग में क्राइम कंट्रोल को लेकर निर्देश प्रदान किए। वे आज प्रधानमंत्री दौरे के रिहर्सल कार्यक्रम को लेकर भी अपडेट लेेते देखे गए।

कमिश्ररेट में चाकचौबंद व्यवस्थाएं
इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रविवार को जोधपुर आगमन को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने चाक चौबंद व्यवस्थाएं की है। विभिन्न मार्गों को बेरिकेड लगाकर संदिग्ध वाहनों की सघन चैकिंग की जा रही है। बाहर से आने वाले वाहनों को विशेष रूप से जांचा जा रहा है।

पुलिस कमिश्नर ने ली जवानों की बैठक
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस कमिश्नर राजेंद्रसिंह ने सभी पुलिस अधिकारियों व जवानों की बैठक ली। बैठक में पीएम के कार्यक्रम को लेकर सभी को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही सभी जवानों को पीएम के कार्यक्रम के तहत मोबाइल से फोटो व वीडियो उतारने के लिए साफ मना किया गया है। बैठक में पुलिस आयुक्त के अलावा जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह, डीसीपी आलोक श्रीवास्तव,राजर्षि वर्मा भी मौजूद थे।

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम,एसपी स्तर के अधिकारियों को लगाया
पीएम के दौरे को लेकर पुलिस सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इसके अलावा अन्य को भी प्रभारी बनाया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी के दिल्ली से हवाई मार्ग आने से और जाने के दौरान कोई अन्य हवाई जहाज या हेलिकॉप्टर नहीं उड़ेंगे। पीएम के जोधपुर में रहने के दौरान ड्रोन के उपयोग पर पाबंदी लगाई गई है।

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025