Doordrishti News Logo

घर की छत पर सोया युवक मृत मिला

जोधपुर,घर की छत पर सोया युवक मृत मिला। शहर के कागा कॉलोनी नागौर गेट क्षेत्र में एक युवक रात के समय में अपने घर की छत पर सोया था। सुबह तक नीचे नहीं आया तो पिता ने उसे संभाला। पता लगा कि छत पर ही उसकी मौत हो गई। मृत्यु का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता लग पाएगा। इस बारे में नागौरी गेट थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – ऊंचे ब्याज पर उधारी से परेशान महिला ने कर लिया आत्मदाह

पुलिस ने बताया कि मोहरिया खुर्द मजोड़ी जिला सीधी मध्यप्रदेश हाल कागा कॉलोनी नागौरी गेट निवासी राजमणि कोल पुत्र लालमणि कोल ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें सुबह के समय जब उसका पुत्र उठकर नीचे नहीं आया तो ऊपर जाकर संभालने पर उसका पुत्र दुर्गादास कोल उर्फ सूरज कोल मृत अवस्था में पड़ा मिला।