खेत की तारबंदी को तोड़ने के साथ पेड़,ट्री गार्ड उखाड़े
जोधपुर,खेत की तारबंदी को तोड़ने के साथ पेड़,ट्री गार्ड उखाड़े। शहर के मंडोर पुलिस थाना क्षेत्र पंवारों का बेरा चेनपुरा में खेत की तारबंदी तोडऩे के साथ पेड़ और ट्री गार्ड तोडऩ का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है। पीडि़त ने नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।
यह भी पढ़ें – इंदिरा नहर में डूबने से युवती की मौत
मंडोर पुलिस ने बताया कि दिलीप नगर लालसागर निवासी संतोष पंवार पत्नी पंकज पंवार ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि पंवारों का बेरा चेनपुरा क्षेत्र में स्थित उसकी जमीन पर लगाये गये पेड़,ट्री गार्ड और खेत की तारबंदी को सोनू पंवार,मोनू पंवार,यशदीप कच्छवाह आदि ने मिलकर तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि इनके बीच आपसी विवाद चला आ रहा है। नामजद आरोपियों के खिलाफ जांच जारी है।