Doordrishti News Logo

स्कूल में छात्र किसी भी तरह का धारदार हथियार लेकर नहीं जा सकेंगे

  • शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्रों के धारदार हथियार एवं अन्य नुकीली वस्तुओं के साथ प्रवेश को लेकर गाइडलाइन जारी की
  • लापरवाही पर उसके खिलाफ होगी कार्रवाई

जोधपुर,स्कूल में छात्र किसी भी तरह का धारदार हथियार लेकर नहीं जा सकेंगे। उदयपुर के स्कूल में हुए हिंसक घटनाक्रम के बाद अब शिक्षा विभाग एक्टिव मोड में आ गया है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्रों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। माध्यमिक शिक्षा राजस्थान (बीकानेर) के निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि उदयपुर के स्कूल में हुए हिंसक घटनाक्रम के बाद अब शिक्षा विभाग एक्टिव मोड में आ गया है। शनिवार को शिक्षा विभाग ने स्कूलों में छात्रों को लेकर गाइडलाइन जारी की है।

यह भी पढ़ें – मंत्री पटेल ने किया तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कार्यालय का औचक निरीक्षण

इसके बाद अब छात्र स्कूल में धारदार हथियार,चाकू,कैंची,छुरी के साथ ही किसी भी तरह की नुकीली वस्तु लेकर नहीं जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि विद्यालय के अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को गाइड करने के साथ ही स्कूल बैग की चेकिंग भी की जाएगी। अगर इसके बावजूद किसी स्टूडेंट द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक सूचना चस्पा करनी होगी
माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक आशीष मोदी ने बताया अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए भेजते हैं। ऐसे में छात्रों के लिए स्कूल सबसे सुरक्षित स्थान होना चाहिए। किसी तरह की हिंसा नहीं होनी चाहिए। इसी बात को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने यह गाइडलाइन जारी की है।

इसके अंतर्गत विद्यालय में किसी तरह के नुकीले या धारदार उपकरण का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा। नई गाइडलाइन को लेकर न सिर्फ स्कूल के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक सूचना लगाई जाएगी। बल्कि प्रार्थना सभा में भी अध्यापक विद्यार्थियों को लगातार यह गाइडलाइन बताएंगे। ताकि प्रदेशभर के स्कूलों में किसी भी तरह के हिंसक घटनाक्रम को रोक जा सके।

अभिभावकों को करना होगा जागरूक

निदेशक मोदी ने बताया कि अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को इन वस्तुओं के खतरों के बारे में जागरूक करें और उन्हें इस प्रकार की वस्तुएं विद्यालय में न लाने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्हें बच्चों के बैग की नियमित जांच करनी होगी। बच्चों के व्यवहार में परिवर्तन दिखते ही सजग होना होगा। इसके साथ ही वे शिक्षक से नियमित सम्पर्क में रहें।

यह भी पढ़ें – बजट घोषणाओं का समयबद्ध धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो-पटेल

विद्यालय में यदि कोई विद्यार्थी धारदार हथियार या नुकीली वस्तु लेकर आता है तो संस्था प्रधान तुरंत उसके अभिभावक के सम्पर्क करें और आवश्यकता पड़ने पर विद्यार्थी के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करें। उन्होंने बताया कि विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को बेहतर अध्ययन के साथ-साथ एक सुरक्षित और सकारात्मक शैक्षिक वातावरण देना भी है। समस्त संस्था प्रधान यह सुनिश्चित करेंगे कि विद्यालय का कोई भी विद्यार्थी हानि पहुँचाने वाली वस्तु को विद्यालय परिसर में लेकर नही आए,जिससे विद्यालय का वातावरण एवं अन्य विद्यार्थी को कोई हानि हो।

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025