एटीएम बदल कर खाते से निकाली सवा लाख की नकदी

जोधपुर,एटीएम बदल कर खाते से निकाली सवा लाख की नकदी।
शहर के डीपीएस सर्किल के पास में एटीएम मशीन पर रुपए निकालने गए युवक से धोखाधड़ी हो गई। शातिर ने मदद के नाम पर उसका एटीएम कार्ड बदल दिया और फिर खाते से सवा लाख रुपए निकाल लिए।पीडि़त की तरफ से अब बोरानाडा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाश का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें-जोधपुर शहर व देहात महिला कांग्रेस का सावन महोत्सव आज

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि इस बारे में शेरगढ़ तहसील के जाटीभांडू निवासी जसाराम पुत्र नाथाराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह 13 अगस्त को डीपीएस चौराहा के पास स्थित एटीएम से रुपए निकालने के लिए गया था, जहां पर खड़े एक व्यक्ति ने बातों में उलझा कर उसकी मदद को कहा। तब उसने उसका एटीएम कार्ड बदल डाला फिर बाद में खाते से सवा लाख की नगदी पार कर ली। पुलिस ने बताया कि फुटेज से बदमाश की पहचान कर तलाश की जा रही है।