जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी नगरवर्त जोधपुर कार्यालय में ध्वजारोहण

जोधपुर,जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी नगरवर्त जोधपुर कार्यालय में ध्वजारोहण।78वें स्वतंत्रता दिवस पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग नगरवर्त जोधपुर कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सभी कर्मचारी अधिकारी वर्ग ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदीश चंद्र व्यास ने की। कार्यक्रम में विभागीय कार्य को तत्परता से पूरा करने वाले 50 से अधिक कर्मचारियों को सराहनीय कार्य के लिए विभागीय स्तर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नगर व्रत कार्यालय की समस्त टीमों ने मिलकर किया।

यह भी पढ़ें – भारत के भविष्य के लिए प्रधानमंत्री का महत्वाकांक्षी दृष्टिकोण

इस अवसर पर मंत्रालय कर्मचारी जिला अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने कहा कि कर्मचारी अधिकारी वर्ग को उत्साह से बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। अपने राज्य के दायित्व को पूरी निष्ठा से पूर्ण करना चाहिए एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित भाव से देश सेवा की भावना के जज्बे के साथ अपना उत्कृष्ट योगदान देना चाहिए।