विभाजन विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी शुरु
- भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर लगी प्रदर्शनी
- जोधपुर विधायक अतुल भंसाली एवं मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने किया उदघाटन
जोधपुर,विभाजन विभीषिका पर दो दिवसीय प्रदर्शनी शुरु। 14 अगस्त को भारत का विभाजन हुआ,उस दोरान जो घटनाएँ हुई वो असहनीय थी। देश भक्तों की स्मृति में विभाजन की विभीषिका को स्मृति दिवस के रूप में मनाना,भारत सरकार की एक ऐतहासिक पहल है। यह बात बुधवार को जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली ने कही। भंसाली यहां
केंद्रीय संचार ब्यूरो,क्षेत्रीय कार्यालय, सूचना एवं प्रसारण मन्त्रालय,भारत सरकार की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे के सहयोग से भगत की कोठी जोधपुर रेलवे स्टेशन पर विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस पर लगाई दो दिवसीय प्रदर्शनी के उदघाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें – महिला पुलिस कर्मी के सूने मकान में चोरी
कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर पश्चिम जोधपुर के मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह करते हुए कहा कि प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य भारत का विभाजन,मानव विस्थापन और मजबूरी में पलायन,दर्दनाक घटनाओं एवं रेल परिवहन पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान करना है। सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशनों एवं रेल परिसरों में विभाजन की विभीषिका में अपने प्राण गवाने वाले तथा विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारतीयों का इस प्रदर्शनी में चित्रों के माध्यम से प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
पूर्व में जोधपुर विधायक अतुल भंसाली एवं मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। विभाजन की विभीषिका विषय पर लगाई गई दो दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन किया। देवेंद्र सालेचा,सामाजिक कार्यकर्ता मनीष पुरोहित,सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ अरविंद कुमार,केंद्रीय संचार ब्यूरो के केआर सोनी भी उपस्थित थे।
प्रारम्भ में केंद्रीय संचार ब्यूरो, जोधपुर के केआर सोनी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रदर्शनी के उद्देश्य पर प्रकास डालते हए विभाजन विभीषिका से जुडी घटनाओ के बारे में जानकारी दी।केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रादेशिक कार्यालय,जयपुर के पंजीकृत दल बंसीलाल एंड पार्टी द्वारा हम एक हैं, हम एक रहेंगे.., रेलवे के भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा विभाजन की विभीषिका पर आधारित नुक्कड़ नाटक और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई।
यह भी पढ़ें – मूल अभ्यर्थी का एक भाई भी गिरफ्तार
केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर द्वारा सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया संचालन निर्मला बिश्नोई ने किया। अंत में केंद्रीय संचार ब्यूरो जोधपुर के सोनी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी आगुंतोंको को विभाग की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया।