जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक में मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा

जोधपुर,जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक में मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा। जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला स्तरीय मेला समिति की बैठक कलेक्ट्रेट परिसर के डीओआईटी वीसी कक्ष में हुई।बैठक में रामदेवरा मेले के दौरान जातरूओं के लिए पर्याप्त चिकित्सा सुविधा,विश्राम स्थलों पर मूलभूत सुविधाओं एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा पदयात्रा के मार्ग की साफ सफाई पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें – उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जोधपुर आई

जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि वे मेले के दौरान जातरूओं की चिकित्सा सेवा की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मेडिकल टीम का गठन कर ड्यूटी लगाएं। उन्होंने पीएचईडी विभाग को मेले के दौरान पानी व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि मेला मार्ग पर सुचारू आवागमन के लिए और पैदल यात्रा करने वाले जातरूओं को आवागमन में दिक्कत न हो इसलिए सड़कों को दुरस्त करें।

बैठक में एडीएम द्वितीय रतनलाल योगी,सहायक निदेशक पर्यटन डॉ सरिता फिड़ौदा,अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेन्द्र सिंह शेखावत सहित समस्त संबंधित अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।