नौकर पर डेढ़ लाख की दवाई चुराकर बेचने का आरोप

आयुर्वेद की दुकान पर काम करता था

जोधपुर,नौकर पर डेढ़ लाख की दवाई चुराकर बेचने का आरोप।शहर के मगरापूंजला रामसागर चौराहा के पास में एक आयुवैदिक की दुकान पर काम करने वाले नौकर ने दुकान से डेढ़ लाख की दवाईयों को चुराने के बाद उसे बेच दिया। आरोप है कि उसने दुकान क गोदान पात्र में जमा हुए रूपए और मोबाइल भी चुरा लिया।

यह भी पढ़ें – रेलवेे पुलिस का स्टेशन के बाहर गाड़ियां चुराने वाली गिरोह का खुलासा

उसके परिवार को शिकायत किए जाने पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीडि़त डॉक्टर ने इस बारे में अब माता का थान पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। यूटीविद्यानगर आरटीओ क्षेत्र में रहने वाले डॉक्टर रामेश्वर जांगिड़ की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें उन्होंने बताया कि उनकी एक आयुवैदिक दवाईयों की दुकान रामसागर चौराहा मगरापूंजला में चल रही है। जहां पर बिलाड़ा का विकास काम करता था।

उसके द्वारा दुकान से डेढ़ लाख की दवाईयां चुराने के बाद बेच दिया गया। इसके अलावा दुकान से मोबाइल और गोदान पात्र के 18 हजार रूपए भी चुरा लिए गए। डॉक्टर अपनी माताजी के बीमारी की वजह से दुकान पर कम बैठते थे। विकास ही दुकान को संभालता था। पुलिस अब इसमें जांच कर रही है।