सालावास डिपो में सिक्युरिटी सुपरवाइजर को हटाया,विरोध में उतरे गार्ड और डीलर

जोधुपुर,सालावास डिपो में सिक्युरिटी सुपरवाइजर को हटाया,विरोध में उतरे गार्ड और डीलर। शहर के सालावास में स्थित एचपीसीएल के डिपो में आज सुबह सिक्यूरिटी इंचार्ज को बिना गलती के डिपो से बाहर निकालने के अफसरों के ताना शाही रवैये के बाद वहां पर स्थिति तनाव पूर्ण हो गई और कार्य व्यवस्था में व्यवधान पड़ा।

यह भी पढ़ें – भाजपा महिला मोर्चा ने मनाया सावन महोत्सव

सालावास एचपीसीएल डिपो सिक्योरिटी इंचार्ज को बिना गलती के बाहर निकालने को लेकर सिक्योरिटी गार्ड,वहां सप्लाई लेने टैंकर लेकर पहुंचे ड्राइवर,पम्प डीलर और ट्रांसपोर्टर द्वारा गेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया था। धरना प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सिक्योरिटी सुपरवाईजर पिछले 9 साल से डिपो में सेवा दे रहा है। उनकी ईमानदारी और वफादारी के बावजूद एक छोटी सी गलती के कारण नौकरी पर पहले सभी ने समझाइश का प्रयास किया।ट्रांसपोर्टर,डीलर,डाइवर,हैल्पर और कॉन्ट्रैक्ट वायरमैन स्टाफ ने डिपो के अधिकारियों से समझाइश की मगर नही माने।