पुलिस ने संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए राजकॉप ऐप से चलाया अभियान

  • स्वाधीनता दिवस
  • 229 व्यक्तियों की फोटो का मिलान किया

जोधपुर,पुलिस ने संदिग्ध लोगों की पहचान के लिए राजकॉप ऐप से चलाया अभियान।शहर में आगामी त्यौहार एवं 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार पुलिस आयुक्तालय जोधपुर में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए शुक्रवार की देर शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक राजकॉप ऐप के माध्यम से संदिग्ध व्यक्तियों की फोटो मिलान अभियान चलाया गया।

यह भी पढ़ें – उप मुख्यमंत्री रविवार को बिलाड़ा आयेंगे

पुलिस आयुक्तालय के समस्त वृत सहायक पुलिस आयुक्तों के नेतृत्व में अपने-अपने वृत क्षेत्र में स्थित थानाधिकारियों को राजकॉप ऐप पर फोटो मिलान की तकनीकी जानकारी एवं कार्य प्रणाली के बारे में ब्रीफ कर अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान,पार्क,पार्किंग,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,हॉस्पिटल,ठेला संचालकों व होटल, ढाबा, धर्मशाला आदि में ठहरने वाले लोगों की पूछताछ कर संदिग्ध लोगों की फोटो मिलान करने एवं पर्चा ‘ब‘ की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस आयुक्तालय के समस्त थानाधिकारियों ने अपने-अपने थाना पुलिस बल को राजकॉप ऐप पर फोटो मिलान संबंधित तकनीकी जानकारी प्रदान कर निर्देशित चिन्हित स्थानों पर जाकर राजकॉप ऐप के माध्यम से फोटो पहचान कर संदिग्ध व्यक्ति पाए जाने पर पर्चा बी की कार्यवाही करने के लिए रवाना किए गए। राजकोप ऐप द्वारा कुल 229 व्यक्तियों की फोटो का मिलान किया गया।