राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी एल्बेंडाजॉल
छूटे हुए बच्चों को मॉपअप दिवस 17 अगस्त को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजॉल
जोधपुर,राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को दी एल्बेंडाजॉल। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ शनिवार को लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजॉल गोली खिलाकर किया गया। इस अवसर पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों,स्कूलों,मदरसों व स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत की।
यह भी पढ़ें – प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन विथ डिसेबिलिटी विषयक कार्यशाला रविवार को
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर ग्रामीण डॉ प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि बच्चों में शारीरिक विकास,हीमोग्लोबिन स्तर, पोषण एवं बौद्धिक विकास के लिए उन्हें कृमि संक्रमण से बचाव के लिए एल्बेंडाजॉल की खुराक दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में लक्षित आयु वर्ग के बच्चों तक शत प्रतिशत डोज दी जाएगी।
अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामनिवास सेंवर ने बताया कि आज जिले में 1 से 19 साल तक की उम्र के लक्षित बच्चों,किशोर-किशोरियों को कृमि नाशक दवा खिलाई गई। उन्होंने बताया कि बच्चों के पेट में कृमि संक्रमण एक आम संक्रमण है,जिस कारण पेट की आंतों में कृमि उत्पन्न होने से शरीर के पोषक तत्वों को वे खा जाते हैं। इस कारण खून की कमी और कुपोषण के साथ ही शारीरिक और मानसिक विकास पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।
उन्होंने बच्चों को हरी सब्जियां, पौष्टिक आहार,दालें आदि खाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली यह दवा जिले के विद्यालयों, महाविद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई है। वंचित बच्चों को 17 अगस्त को मॉपअप दिवस आयोजित कर दवा दी जाएगी।