संसदीय कार्य,विधि मंत्री ने की जनसुनवाई
विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश
जोधपुर,संसदीय कार्य,विधि मंत्री ने की जनसुनवाई। संसदीय कार्य,विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर सर्किट हाउस में जनसुनवाई कर आमजन की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने परिवेदनाओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की परिवेदनाओं पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित कर राहत प्रदान करें।
यह भी पढ़ें – अच्छा कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को रिवार्ड
उन्होंने कहा कि अधिकारी जन कल्याण के कार्यों को सुचारू रूप संपादित करें और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। पटेल ने जोधपुर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आमजन की समस्याओं को सुना और विश्वास दिलाया की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। जनसुनवाई में वर्षा से हुए नुकसान,शिक्षा,सड़क,चिकित्सा, विद्युत,पेयजल सहित अन्य आमजन से संबंधित समस्याओं पर सुनवाई की।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योजनाओं का लाभ
पटेल ने कहा कि राज्य सरकार अंत्योदय के लक्ष्य के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम समाज के सभी वर्गों के उत्थान एवं प्रगति के लिए निरंतर कार्य कर रही है।अंतिम व्यक्ति तक लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंहुचे,इस उद्देश्य से जनसुनवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य के समावेशी विकास की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
ये थे उपस्थित
जनसुनवाई के में राजस्थान जीव जंतु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष जसवंत सिंह बिश्नोई, खिंवराज जांगिड़, छोटू सिंह, हनुमान प्रजापत एवं विनोद प्रजापत सहित विभागीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।