अवैध मादक पदार्थ तस्कर 10 हजार का ईनामी मुल्जिम गिरफ्तार

जोधपुर,अवैध मादक पदार्थ तस्कर 10 हजार का ईनामी मुल्जिम गिरफ्तार। जिले की ग्रामीण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त वांछित 10 हजार रुपए का ईनामी मुल्जिम को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें – मसूरिया में किया पौधारोपण

जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण धर्मेन्द्रसिंह ने बताया कि जिला जोधपुर ग्रामीण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व वॉछित अपराधियों की धरपकड के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही के लिए चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस थाना बिलाड़ा ने एनडीपीएस मे पुलिस थाना कापरडा का फरार ईनामी मुल्जिम रामनारायण को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि दिनांक 31मार्च को अवैध मादक पदार्थो की कार्यवाही के अन्तर्गत कापरडा थाना द्वारा 03.800 किलोग्राम अवैध अफीम का फूड मय मुल्जिमो के बरामद कर एनडीपीएस का मुकदमा पुलिस थाना कापरड में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी बिलाडा द्वारा किया जा रहा है। उक्त प्रकरण मे फरार ईनामी मुलजिम रामनारायण पुत्र खमूराम विश्नोई (35) ट्रक चालक विश्नोईयो की ढाणी निवासी पॉचला सिद्वा पुलिस थाना खिवसर जिला नागौर को गिरफतार किया गया।

आरोपी को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका निभाने वाले बिलाड़ा थानाधिकारी मूलसिंह भाटी,कानि. मनोज कुमार मीणा कानि,सुरेश कुमार कानि.को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।