Doordrishti News Logo

51 लाख के 182 मोबाइल बरामद, परिवादियों को लौटाने लगे

ऑपरेशन एंटी वायरस

जोधपुर,51 लाख के 182 मोबाइल बरामद,परिवादियों को लौटाने लगे।पुलिस मुख्यालय जयपुर के दिशा निर्देश पर सीईआईआर एवं साइबर पोर्टल पर गुम हुए मोबाइल को पुलिस ने ढूंढऩे के बाद अब परिवादियों को लौटाना शुरू कर दिया है। जिला पूर्व की पुलिस ने 51 लाख के 182 गुम मोबाइलों का पता लगाकर अब उनके मालिकों को लौटाना शुरू किया है।

यह भी पढ़ें – चोर एक लाख की नगदी और आभूषण ले गए

पुलिस उपायुक्त पूर्व आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि सीईआईआर एवं साइबर पोर्टल पर गुमशुदा मोबाइलों की तलाश के लिए एडीसीपी पूर्व विक्रम सिंह एवं सभी सहायक पुलिस आयुक्तों के साथ साइबर सैल एवं थानाधिकारियों ने मिलकर 182 गुमशुदा मोबाइल का पता लगाया। इनकी अनुमानित कीमत 51 लाख है,जो अब परिवादियों को लौटाए जा रहे हैं।