Doordrishti News Logo

चोर एक लाख की नगदी और आभूषण ले गए

  • एक दिन के लिए परिवार सहित माउंटआबू गया
  • रात को लौटा
  • ताले टूटे मिले

जोधपुर,चोर एक लाख की नगदी और आभूषण ले गए।शहर के राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र चौखा में एक घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर घर से एक लाख की नगदी के साथ छोटे- मोटे जेवरात चोरी कर ले गए। परिवार के लोग एक दिन के लिए माउंटआबू गए थे,अगले दिन रात को लौटे तब चोरी का पता लगा। मामले में राजीव गांधी नगर पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – 5 वर्षों में राजस्थान में लगेंगे 50 करोड़ पोंधे

नयापुरा चौखा निवासी धनराज पुत्र कालूराम प्रजापत ने रिपोर्ट दी कि वह 4 अगस्त को वह परिवार सहित माउंट आबू घूमने गया था। 5 अगस्त की रात दस बजे वापिस अपने घर पहुंचा तो ताले टूटे मिले। चोरों ने कमरों और अलमारी के ताले तोडक़र वहां से एक लाख की नगदी के साथ सोने-चांदी की एक-एक अंगूठी और चांदी का ब्रेसलेट चोरी कर ले गए। सूचना पर राजीव गांधी नगर पुलिस ने मौका मुआयना किया।