मंडोर सुपरफास्ट व रानीखेत एक्सप्रेस आज से पुनः वाया जयपुर चलेंगी

जयपुर स्टेशन पर री डवलपमेंट कार्य के कारण 71 दिनों से बदले मार्ग से की जा रही थीं संचालित

जोधपुर,मंडोर सुपरफास्ट व रानीखेत एक्सप्रेस आज से पुनः वाया जयपुर चलेंगी। जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चलने के कारण पिछले 71 दिनों से परिवर्तित मार्ग से चल रही मंडोर सुपरफास्ट और रानीखेत एक्सप्रेस गुरुवार से अपने निर्धारित मार्ग जयपुर के रास्ते चलना प्रारंभ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें – पांच हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर चल रहे री डवलपमेंट कार्य के कारण ट्रेन22996/22995,जोधपुर-दिल्ली-जोधपुर मंडोर सुपरफास्ट 29 मई से व ट्रेन 15014/15013,काठगोदाम -जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेनों को 28 मई से 7 अगस्त तक बदले मार्ग से चलाया जा रहा था जिसके तहत ये जयपुर नही जा रही थीं।

उन्होंने बताया कि जयपुर रेलवे स्टेशन पर एयर कोनकोर्स के निर्माण कार्य के चलते दोनों प्रमुख ट्रेनें वाया फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से संचालित की जा रही थी। अब गुरुवार से दोनों ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित मार्ग वाया जयपुर के रास्ते चलना प्रारंभ हो जाएगी जिससे जयपुर-अलवर की ओर जाने वाले यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी।