आईआईएचटी द्वारा हथकरघा जागरूकता रैली का आयोजन
जोधपुर,आईआईएचटी द्वारा हथकरघा जागरूकता रैली का आयोजन। भारतीय हथकरघा प्रौद्योगिकी संस्थान(आईआईएचटी), जोधपुर द्वारा सोमवार को एक हथकरघा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली आईआईएचटी परिसर से शुरू होकर चौखा गांव तक और फिर आईआई एचटी परिसर पर संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवक गोविंद टाकचौखा थे। लाला राम,सब-इंस्पेक्टर राजीव गांधी नगर पुलिस स्टेशन,विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
यह भी पढ़ें – शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर बुधवार को जोधपुर आयेंगे
रैली के प्रारंभ में आईआईएचटी के निदेशक ने अतिथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात् विक्रम सिंह ने भारत में हथकरघा के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को इस क्षेत्र के बारे में मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बताया कि कैसे हथकरघा उद्योग न केवल देश की सांस्कृतिक धरोहर को संजोता है, बल्कि लाखों लोगों को रोजगार भी प्रदान करता है।
मुख्य अतिथि गोविंद टाक ने रैली का शुभारंभ किया। रैली के दौरान छात्रों और संस्थान के कर्मचारियों ने हथकरघा उद्योग के प्रचार-प्रसार किया। रैली का उद्देश्य आम जनता में हथकरघा के प्रति जागरूकता और उन्हें इस उद्योग के महत्व के बारे में जानकारी देना था। रैली के समापन के बाद बीके शर्मा ने अतिथियों को धन्यवाद दिया और उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।