पत्थर की खान से दो मोबाइल और सामान चोरी,आरोपी को पकड़ा

जोधपुर,पत्थर की खान से दो मोबाइल और सामान चोरी, आरोपी को पकड़ा। शहर के सूरसागर स्थित फिदूसर चौपड़ के पास में एक पत्थर की खान से दो मोबाइल और सामान चोरी हो गया। इस पर नामजद युवक के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़िए-आपसी विवाद के चलते परिवार पर जानलेवा हमला

पुलिस ने बताया कि नवीं चौपासनी रोड निवासी अजीत सिंह पुत्र यशवंत सिंह सांखला ने रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि फिदूसर खनन क्षेत्र में स्थित उसकी पत्थर की खान से दो मोबाइल,चार्जर के साथ चेने, सांगड़ी आदि सामान चोरी हो गया।

रिपोर्ट में आरोप लगाया कि यह सामान सरदार रैगर ने चुराया है। इस पर पुलिस ने अब सरदार रैगर को गिरफ्तार कर पूछताछ आरंभ की है।