भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द,साबरमती आबू रोड से ही चलेगी

जोधपुर,भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द,साबरमती आबू रोड से ही चलेगी। भगत की कोठी से चलकर कामाख्या जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन मंगलवार को रद्द रहेगी। साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस मंगलवार को आबू रोड से ही चलेगी।

यह भी पढ़ें – नेकी की दीवार में वस्त्र भेंट

डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे द्वारा मुरादाबाद मंडल के रोजा स्टेशन यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य करवाया जा रहा है जिसके चलते ट्रेन न.15623 भगत की कोठी-कामाख्या साप्ताहिक 30 जुलाई को जोधपुर तथा 2 अगस्त को कामाख्या से रद्द रहेगी।

साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस मंगलवार को आबू रोड से ही चलेगी
साबरमती से चलकर जोधपुर आने वाली साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को साबरमती से आबू रोड तक आंशिक रद्द रहेगी।

जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर मेहसाणा- पालनपुर रेलखंड के धरेवाड़ा- सिद्धपुर-छापी स्टेशनों के बीच अनुरक्षण कार्य से ट्रेन 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस मंगलवार को अपने प्रारंभिक स्टेशन साबरमती की जगह आबू रोड से जोधपुर के मध्य संचालित की जाएगी।