Doordrishti News Logo

अंगदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन

जोधपुर,अंगदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक का आयोजन।अंगदान जागरूकता माह के अंतर्गत शुक्रवार को नेफ्रोलॉजी विभाग के डिप्लोमा इन डायलिसिस टेक्नोलॉजी के विद्यार्थीयों के द्वारा अंगदान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन मथुरादास माथुर हॉस्पिटल के ओपीडी काम्प्लेक्स में किया गया।

यह भी पढ़ें – अवैध बजरी खनन पर जेसीबी व ट्रेक्टर ट्रॉली जब्त,अवैध बजरी का स्टाक पकड़ा

इस अवसर पर डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ रंजना देसाई और एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन किशोरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। नाटक का निर्देशन व मंच संचालन नेफ्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने किया। कार्यक्रम को लग़भग एक हज़ार रोगियों एवं उनके परिजनों में देखा। इस अवसर पर वहाँ उपस्थित लोगों को अंगदान की सपथ लेने के लिए भी प्रेरित किया गया।

Related posts: