Doordrishti News Logo

चाय केबिन संचालक के सिर पर मारी लोहे की रॉड,सिर फटा

जोधपुर,चाय केबिन संचालक के सिर पर मारी लोहे की रॉड,सिर फटा।महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में एक टी स्टाल संचालक पर दो लोगों ने मिलकर लोहे की रॉड से हमला किया। जिससे उसका सिर फट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस बारे में नामजद रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें – निर्वाचन प्रक्रिया के समसामयिक विकास विषयक दो दिवसीय संगोष्ठी का शुभारंभ

महामंदिर पुलिस ने बताया कि बीजेएस स्थित विजय नगर निवासी राजेंद्र माली पुत्र कल्याण माली ने रिपोर्ट दी कि वह महामंदिर क्षेत्र में अपना चाय का केबिन चलाता है। मंगलवार की अल सुबह वह केबिन के लिए जा रहा था। तब मेघराज शर्मा और उसके साथ एक अन्य आए व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया। फिर मेघराज और उसके साथी ने लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया। उसे मरा समझ कर भाग गए। महामंदिर पुलिस अब आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Related posts: