जोधपुर, सांस्कृतिक संस्था संगीत किसलय के साधक बालक बालिकाओं ने मंगलवार को शहीदी दिवस पर महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को समर्पित देशभक्ति गीतों की संध्या से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम निर्देशक अखिल बोहरा ने बताया कि मात्र 3 दिनों की तैयारी से आज यह कार्यक्रम सजाया गया, जिसमें सर्व प्रथम भूमि पूजन व गणेश जी को याद करते हुए मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर भारत माता की जय, वंदे मातरम और अंग्रेजों भारत छोड़ो के नारो के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया।

संगीत की प्रथम प्रस्तुति जहाँ डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा, दूसरी प्रस्तुति आज हिमालय की चोटी से फिर हमने ललकारा है और तीसरी प्रस्तुति हम करें राष्ट्र आराधन और अंत में तीजा तेरा रंग था मैं तो.. इस कार्यक्रम में शिवम सिंह ,अनिल राठौड़, कृष्णकांत, दीपक गोस्वामी, वनिता, प्रियंका सोनी, परमेश्वरी व्यास, डॉ प्रेरणा शर्मा ,कोमल ने किया गायन किया। तबले पर अखिल बोहरा एवं हर्ष माथुर, गिटार पर यशवंत सिंह और हारमोनियम पर कार्तिक कुमावत ने संगत की। यह पूरा कार्यक्रम सतीश बोहरा के सानिध्य में संपन्न हुआ।