सजग रहकर ड्यूटी करने पर दो रेलकर्मी सम्मानित

जोधपुर,सजग रहकर ड्यूटी करने पर दो रेलकर्मी सम्मानित।सजगता पूर्वक रेल ड्यूटी कर संभावित दुर्घटना टालने पर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने चालक दल के दो सदस्यों को सम्मानित किया। जोधपुर मंडल के लोको पायलट राजूलाल महावर और अशोक देवड़ा ने 28 जून को मारवाड़ जंक्शन से बीएमई-पीएलसीजे गुड्स ट्रेन के लोको नंबर-49279 में कार्य का चार्ज लिया जब उन्हें स्टेशन पर पास खड़ी दूसरी मालगाड़ी का ब्रेक सिलेंडर असेंबली सहित टूटा हुआ नजर आया।

यह भी पढ़ें – डॉ.दिलीप कच्छावा को मिला जिनेवा से माइसेटोमा पर प्रोजेक्ट

चालक दल ने गाड़ी की इस असामान्यता से कंट्रोल को अवगत कराया तथा इस पूरी असेंबली को अलग करवा कर सुरक्षित रेल संचालन में अहम भूमिका का निर्वहन किया। इस तरह संभावित दुर्घटना टालने और रेल संपत्ति को नुकसान होने से बचाने पर डीआरएम ने वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (शक्ति) जोगेंद्र मीणा की उपस्थिति में दोनों को प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।