Doordrishti News Logo

राजराजेश्वरी मातेश्वरी महालक्ष्मी का 144वां पाटोत्सव सम्पन्न

जोधपुर,राजराजेश्वरी मातेश्वरी महालक्ष्मी का 144वां पाटोत्सव सम्पन्न। महामंदिर शिवबाड़ी में विराजित राजराजेश्वरी महालक्ष्मी माता का 144वां पाटोत्सव विधि विधान से बुधवार को प्रातः 8 बजे से ध्वजारोहण, अभिषेक पूजा अर्चना के साथ शुभारम्भ हुआ, ततपश्चात हवन,पूर्णाहुति एवं पूर्णारती,शाम को भव्य श्रृंगार,फूल मण्डली,आकर्षक रोशनी व महाआरती एवं महाप्रसादी के बाद मातृशक्ति द्वारा रातीजोगा के साथ धूमधाम से संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ें – बृज बावड़ी में जिलाध्यक्ष सालेचा ने किया वृक्षारोपण

प्रवक्ता ओमप्रकाश दवे ने बताया कि महामंदिर शिवबाड़ी में माँ महालक्ष्मी के 144वें पाटोत्सव के शुभ अवसर पर देवेन्द्र दत्त श्रीमाली सपत्निक के साथ समाज के पदाधिकारियों द्वारा मन्दिर शिखर पर ध्वजा लगाई गई। इसी कड़ी में श्रीसूक्त पाठ के साथ में महालक्ष्मी माताजी का अभिषेक सरला कैलाश श्रीमाली (अध्यक्ष) ने किया।

अगली कड़ी में अभिजित मुहूर्त में मुख्य आचार्य पं जाग्रत जोशी एवं सह आचार्य पं.मनीष जोशी के सानिध्य में हवन मुख्य यजमान मीनाक्षी राजेन्द्र अवस्थी,सह यजमान बीना सत्यनारायण दवे,लक्ष्मीकांता नंदकिशोर दवे,नयना पं.चन्द्रशेखर दवे (प्रिंसिपल) ने हवन में आहुतियां दी। 4.30 बजे पूर्णाहुति व पूर्णारती हुई। इस अवसर पर लीला सत्यनारायण बोहरा ने माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।

यह भी पढ़ें – 269 हिस्ट्रीशीटरों को चैक किया गया

सचिव मधुसूदन दवे ने बताया कि सायं 7.00 बजे राजराजेश्वरी मातेश्वरी महालक्ष्मी माताजी का भव्य श्रृंगार किया गया। महालक्ष्मी की महाआरती हुई। रात्रि में मातृशक्ति द्वारा भव्य रातीजोगा का आयोजन किया गया जो देर रात तक चला।
अध्यक्ष कैलाश श्रीमाली ने बताया कि इस अवसर पर विधुशेखर दवे अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज संस्था पुष्कर, पुखराज दवे अध्यक्ष श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार, समाज सेवी सत्यनारायण बोहरा,नंदकिशोर दवे, अशोक जोशी,धनराज श्रीमाली, ओमप्रकाश व्यास, देवीलाल दवे, धर्मेन्द्र बोहरा,रवि श्रीमाली, तेज प्रकाश दवे, ओमप्रकाश दवे, पं. चंद्रशेखर दवे, अचलेश्वर ओझा, अनिल दवे, कैलाश दवे, नरेश दवे, शशिकांत दवे,अश्विनी दवे, विक्रान्त दवे, सतीश ठाकुर के साथ सैकड़ों समाज बंधु के साथ युवा वर्ग व मातृशक्ति लीला बोहरा,डॉ. चन्द्र कान्ता जोशी पूर्व प्रधान अचलगंज उन्नाव यूपी,शारदा श्रीमाली अध्यक्ष फतेहसागर ग़ुलाबसागर महिला मण्डल, लीला ओझा,संगीता दवे अध्यक्ष महमन्दिर महिला मण्डल, सिंपी दवे,राजकुमारी दवे के साथ महिलाएं उपस्थित थीं।

Related posts:

खुलासा: पारिवारिक कलह के चलते घर में चोरी की सूचना झूठी निकली

January 25, 2026

रेलवे वर्कशॉप फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन

January 25, 2026

कार से उतर कर भागने वाला एक शख्स दस्तयाब

January 25, 2026

रानी से कार टैक्सी किराए पर लेकर आया यात्री गाड़ी लेकर फरार

January 25, 2026

दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष

January 25, 2026

सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

January 24, 2026

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

January 24, 2026

शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे

January 24, 2026

मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा चार प्रकरण दर्ज

January 24, 2026