Doordrishti News Logo

भूल से विषाक्त पदार्थ खाने वाली युवती की मौत

जोधपुर,भूल से विषाक्त पदार्थ खाने वाली युवती की मौत।शहर के निकट मथानिया के तिंवरी स्थित तेजसिंह नगर में एक युवती ने भूल से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया।

यह भी पढ़ें – अत्यधिक शराब सेवन से युवक की मौत

मथानिया पुलिस ने बताया कि तिंवरी स्थित तेजसिंह नगर में रहने वाली 20 साल की तबस्सुम पुत्री मोहम्मद अनवर ने अपने घर में भूलवश विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिस पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। पिता ने मर्ग में रिपोर्ट दी। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया।