अत्यधिक शराब सेवन से युवक की मौत
जोधपुर,अत्यधिक शराब सेवन से युवक की मौत। शहर के बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री श्रमिक की अत्यधिक शराब सेवन से मौत हो गई। इस बारे में पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।पुलिस ने बताया कि वेस्ट बंगाल के श्यामपुर हाल बुझावड क्षेत्र में रहने वाले विकास पुत्र दुर्गा साऊ ने मर्ग में रिपोर्ट दी।
यह भी पढ़ें – सूर्यनगरी के विद्यार्थियों के लिए एक और दिल्ली पब्लिक स्कूल की सौगात
इसमें बताया कि उसके साथ काम करने वाले पश्चिम बंगाल के श्यामपुर निवासी रिश्तेदार राजू डोलाई पुत्र हिमांशु डोलाई को अत्यधिक शराब सेवन से तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने कार्रवाई के उपरांत शव परिजन को सुुपुर्द किया।