Doordrishti News Logo

हत्या के आरोपी से खूने के सने कपड़े व वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त

  • नांदड़ाखुर्द तिहरा हत्याकाण्ड
  • अस्पताल में भर्ती महिला की हालत में हुआ सुधार
  • बयान नहीं हुए

जोधपुर,हत्या के आरोपी से खूने के सने कपड़े व वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त। शहर के निकट बनाड़ थाना क्षेत्र के गांव नांदडा खुर्द में गत बुधवार को हुए तिहरे हत्याकाण्ड का पुलिस ने खुलासा करते हुए नांदड़ा के एक युवक को गिरफ्तार किया था। आरोपी पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है। उससे वारदात में प्रयुक्त बाइक और उसके खून से सने कपड़ों को पुलिस ने बरामद किया है।कुल्हाड़ी उसी दिन जब्त कर ली गई थी।

यह भी पढ़ें – सप्तम दीक्षांत समारोह के लिए बैठक आयोजित

इधर अस्पताल में भर्ती घायल हुई महिला की हालत में सुधार होना आरंभ हुआ है,मगर पुलिस को वह बयान देने की स्थिति में नहीं है। हत्याकांड में किसी अन्य के शरीक होने का फिलहाल पुलिस ने इंकार किया है। उसके मोबाइल को जांच के लिए एफएसएल टीम को दिया जाएगा।

गौर तलब है कि बनाड़ थाना क्षेत्र में नांदड़ा खुर्द गांव में भंवरी देवी, उनकी दो दोहितियों लक्षिता एवं भावना की हत्या के साथ उनकी मां पर कुल्हाड़ी से हत्या करने के आरोपी नांदड़ा गांव निवासी दिनेश पुत्र सुजाराम जाट को गिरफ्तार किया गया था। आरंभिक पड़ताल में उसने अपना जुर्म कबूल किया। पकड़े गए आरोपी से पता लगा कि आरोपी जुए और नशे का आदी है और वह जुए में पांच लाख हार चुका था जिसकी उधारी उस पर चढ़ी हुई थी। वह रकम को हासिल करने के लिए यह योजना बनाई। आरोपी दिनेश का इस घर में आना जाना था और वह सबसे परिचित था। उसे यह मालूम था कि दोपहर के समय डेढ़ से ढाई बजे के बीच घर में कोई नहीं रहता है केवल बच्चियां ही होती हैं और उसने लूट की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें – घांची नवयुवक बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

आरोपी घर में दाखिल होने पर पहले वृद्ध भंवरी देवी के सिर पर कुल्हाड़ी मारी जिससे वह वहीं पर ढेर हो गई। बच्चियों के रोने लगी तो वह उन्हें चुप कराने के लिए पानी के टांके पर लेकर गया और पानी में डाल दिया। फिर वह लौटा और बाद में बच्चियों की मां संतोष पर कुल्हाडी से वार किया, मगर कुल्हाड़ी उसके सिर में ही धंस गई। आरोपी दिनेश ने घर में रखे संदूक और अलमारियों के ताले तोड़े,मगर उसे कुछ हासिल नहीं हुआ। उसे अंदेशा था कि घर से कुछ ज्वैलरी मिलने पर वह अपनी उधारी चुका सकता है जो वह जुएं में हारा हुआ है।

Related posts:

खुलासा: पारिवारिक कलह के चलते घर में चोरी की सूचना झूठी निकली

January 25, 2026

रेलवे वर्कशॉप फुटबॉल में आरबी मैड्रिड चैंपियन

January 25, 2026

कार से उतर कर भागने वाला एक शख्स दस्तयाब

January 25, 2026

रानी से कार टैक्सी किराए पर लेकर आया यात्री गाड़ी लेकर फरार

January 25, 2026

दिव्यांग विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाया राष्ट्रगीत का 150वां वर्ष

January 25, 2026

सरकारी विद्यालयों के संचालन में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी-पटेल

January 24, 2026

अवैध बजरी से भरे दो डंपर जब्त, माइनिंग एक्ट में केस दर्ज

January 24, 2026

शादी वाले घर में लाखों की चोरी परिवार के लोग मुंबई थे

January 24, 2026

मादक पदार्थ रखने और बेचने वालों को पुलिस ने पकड़ा चार प्रकरण दर्ज

January 24, 2026