लायन्स क्लब जोधपुर सेंट्रल की नव निर्वाचित कार्यकारणी पदस्थापित
जोधपुर,लायन्स क्लब जोधपुर सेंट्रल की नव निर्वाचित कार्यकारणी पद स्थापित। लायन्स क्लब जोधपुर सेंट्रल की नव निर्वाचित कार्यकारणी को निवर्तमान अध्यक्ष लायन किशन बंसल की अध्यक्षता में चिल्ड्रन पार्क स्थित एक होटल में आयोजित समारोह में पदस्थापन अधिकारी उप प्रांतपाल प्रथम लायन रामकिशोर जी गर्ग ने पदस्थापित किया। इससे पूर्व उप प्रांतपाल ने नव निर्वाचित अध्यक्ष लायन वीरू राम वर्मा,सचिव हरि अग्रवाल,कोषाध्यक्ष तरुण कुमार, उपाध्यक्ष प्रथम विजय अग्रवाल, द्वितीय तरसेम जिंदल, एडमिनिस्ट्रेर जेपी गर्ग सहित समस्त कार्यकारणी को उनके पद का दायित्व समझा कर पद की शपथ दिलाई।
यह भी पढ़ें – बाइक को ओवरटेक करती बस ट्रक से भिड़ी,ट्रक चालक की मौत
इस अवसर पर क्लब के सदस्यों को पिन लगाकर सम्मानित किया गया। सभी सदस्यों को आकृष्क तोहफे भेंट किए गए। मुख्य वक्ता पूर्व प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन ने लायन वाद के उदेश्यों व महतव की जानकारी दी। आरसी लायन किरण बिहानी ने भी अपने विचार रखे।
अन्य क्लबों के पधाधिकारियों का दुपट्टा पहना कर समान किया गया। निवर्त्मान अध्यक्ष किशन बंसल ने क्लब के सभी सदस्यों को उनके द्वारा वर्ष भर किये गए उत्कृष्ट कार्यो पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। विमल श्रीवास्तव व जेपी गर्ग ने मंच का संचालन किया। पीडी लीला व डी के अग्रवाल ने रामकिशोर गर्ग का सम्मान किया।