Doordrishti News Logo

पानी के टांके में गिरने से महिला की मौत

जोधपुर,पानी के टांके में गिरने से महिला की मौत। शहर के जसवंत सागर मंडोर एरिया में रहने वाली एक महिला की पानी के टांके में गिरने से मौत हो गई। इस बारे में मंडोर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें – अधिकारी व जन प्रतिनिधि मिलकर चहुंमुखी विकास में करें योगदान- शेखावत

मंडोर पुलिस ने बताया कि फतेह सागर बारलवा मथानिया निवासी अरूण परिहार पुत्र खुमाराम माली ने मर्ग में रिपोर्ट दी। इसमें पुलिस को बताया कि 30 जून को मंडोर जसवंत सागर क्षेत्र में रहने वाली उसकी बहन मंजू (36) पत्नी प्रकाश माली जिसका मानसिक संतुलन सही नहीं था। वह टांके पर पानी भरने गई तब टांके में गिर गई। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया।

Related posts: