Doordrishti News Logo

डॉ पीसी व्यास राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि जयपुर की विद्या परिषद के सदस्य मनोनित

जोधपुर,डॉ पीसी व्यास राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विवि जयपुर की विद्या परिषद के सदस्य मनोनित।चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के संयुक्त शासन सचिव जगजीत सिंह मोंगा ने आदेश जारी कर आचार्य एंव विभागाध्यक्ष फोरेंसिक मेडिसिन, राजकीय मेडिकल कॉलेज पाली डॉ पीसी व्यास को राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर की विद्या परिषद में सदस्य मनोनित किया है। उनका कार्यकाल 2 वर्ष का होगा।

यह भी पढ़ें – जीडीपी में पर्यटन का योगदान 10% तक पहुंचाने के लिए करेंगे काम- शेखावत

डॉ.पीसी व्यास जोधपुर में फॉरेंसिग मेडिसिन विभाग के प्रमुख तथा महात्मा गांधी अस्पताल जोधपुर के अधीक्षक रह चुके हैं।

Related posts: