Doordrishti News Logo

बदमाशों ने की मारपीट,हाथ पैर तोड़े,15 हजार लूटे

भतीजी से छेड़छाड़ का विरोध किया

जोधपुर,बदमाशों ने की मारपीट,हाथ पैर तोड़े,15 हजार लूटे।बनाड़ स्थित खोखरिया के पास में गाड़ी सर्विस सेंटर पर आकर कुछ बदमाशों ने संचालक से मारपीट की। जिससे उसके हाथ पैर में फ्रेक्चर होने के साथ वह बुरी तरह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बदमाशों ने सर्विस सेंटर से 15 हजार रुपए भी लूट लिए। बदमाशों को पीडि़त की भतीजियों से छेड़छाड़ का विरोध जताया गया था। बनाड़ पुलिस अब जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपनी माताजी के साथ किया वृक्षारोपण

मूलत: गंगाणी करवड़ हाल खोखरिया में गाड़ी का सर्विस सेंटर चलाने वाले एक शख्स की तरफ से यह मामला दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि 23 जून को इदरिश खान,वीरेंद्र आदि उसकी दो भतीजियों से छेड़छाड़ के साथ परेशान कर रहे थे। तब उन्हें समझाया गया और वे मारपीट पर उतारू हो गए। इसके बाद वह अपने सर्विस सेंटर पर बैठा था तब उक्त लोग हाथों के लाठी डंडे आदि लेकर आए मारपीट की। जिससे उसका हाथ और फ्रेक्चर हो गया। आरोपियों ने उससे 15 हजार रुपए भी छीन लिए। जाते हुए धमकी दी गई। बनाड़ पुलिस मामले की जांच में जुटी है।