Doordrishti News Logo

रेल पटरियां पार करते युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

जोधपुर,रेल पटरियां पार करते युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत। मथानिया स्थित भैसेर कुतड़ी गांव की सरहद में रेल पटरियां पार करते हुए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मथानिया पुलिस ने घटना में मर्ग की कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा है।

यह भी पढ़ें – 50 ग्राम एमडी ड्रग के साथ युवक गिरफ्तार

मथानिया पुलिस ने बताया कि वार्ड नंबर 1 मथानिया निवासी अशोक परिहार पुत्र सीताराम परिहार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमेें बताया कि उसके रिश्तेदार वार्ड नंबर 1 मथानिया निवासी 18 साल के अर्जुन पुत्र किशनाराम माली भैसेर कुतड़ी गांव में रेल पटरियां से होकर आ रहा था। तब अचानक से आई ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मथानिया पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया।