Doordrishti News Logo

मकान में चोरी का प्रयास,पड़ौसी की सजगता से पकड़ा गया नकबजन

जोधपुर,मकान में चोरी का प्रयास, पड़ौसी की सजगता से पकड़ा गया नकबजन। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 17 में एक सूने मकान में चोर ने सैंध लगाने का प्रयास किया। पड़ौसी की सजगता से नकबजन पकड़ा गया,बाद में पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया। इस बारे में भवन मालिक ने नामजद रिपोर्ट दी है।

यह भी पढ़ें – राज्य मंत्री नागर व केके विश्नोई सोमवार को जोधपुर आएंगे

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि सेक्टर 17 में रहने वाले सौरभ माथुर पुत्र सुरेशचंद्र माथुर की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह एक निजी बैंक में नौकरी करता है। परिवार लोग के मूल गांव जालोर गए हुए थे। 14 जून को पड़ौसी ने सूचना दी कि घर का ताला टूटा पड़ा है और अंदर कोई शख्स घुसा हुआ है। इस पर परिवादी ने अपने रिश्तेदार को मकान पर भेजा। तब पता लगा कि एक युवक घर में घुसा हुआ है। फिर पुलिस को सूचना दी गई। चौहाबो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और एक युवक आकाश मंडल को पकड़ कर ले गई। रिपोर्ट में आरोप है कि आकाश मंडल ने सैंध लगाने का प्रयास किया।

Related posts: